दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फिंच की नजरें टेस्ट टीम में वापसी पर - एरॉन फिंच

एरॉन फिंच पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मेरे लिए टेस्ट टीम में वापसी करना शायद सिर्फ एक अच्छी पारी की बात है. मुझे अभी भी लगता है कि मुझमें अभी भी टेस्ट में खेलने की क्षमता है.

Aaron Finch

By

Published : Sep 24, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:49 PM IST

नई दिल्ली: पिछले ग्रीष्मकाल में टेस्ट टीम में खराब प्रदर्शन के बाद अपनी जगह गंवा चुके एरॉन फिंच ने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान फिंच को पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में टेस्ट टीम में जगह मिली थी.

फिंच ने लिखा, "मेरे लिए टेस्ट टीम में वापसी करना शायद सिर्फ एक अच्छी पारी की बात है. जो युवा खिलाड़ी आए और उन्होंने पूरे साल अच्छा किया ये अच्छी बात है. मुझे अभी भी लगता है कि मुझमें अभी भी टेस्ट में खेलने की क्षमता है."

एरॉन फिंच

ऑस्ट्रेलिया को अब पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के चार मैच होने हैं. फिंच की कोशिश होगी की वे इन चार मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर टीम में वापसी की दावेदारी पेश करें.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details