मेलबर्न:भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को ऑसट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए होने वाले बुशफायर बेश क्रिकेट मैच के दौरान एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे और ऐसा ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पैरी द्वारा दी गई चुनौती की बदौलत होगा.
पैरी बुशफायर चैरिटी मैच में पारी ब्रेक के दौरान सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करेंगी. ये चैरिटी मैच रविवार को रिकी पॉन्टिंग और एडम गिलक्रिस्ट एकादस के बीच ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसे पैरी ने दिया चैलेंज, सचिन ने किया स्वीकार - Australian women's all-rounder Elise Parry gives challenge
बुशफायर बेश क्रिकेट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर एलिसे पैरी के एक ओवर का सामना करेंगे. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए खेला जा रहा है.
sachin perry
ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम के ट्विटर हैंडल पर ऐलिसे ने कहा, 'हेलो सचिन, बुशफायर मैच के लिए आपको यहां देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है. मैं जानती हूं कि आप एक टीम को कोचिंग कर रहे हैं. पर कल रात हम यूं ही बात कर रहे थे और तभी विचार आया कि क्या आप कल ब्रेक के दौरान मेरी गेंदबाजी पर एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे. मुझे आपको गेंदबाजी करके बेहद खुशी होगी'.
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:26 PM IST