मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के क्रिकेट परिचालन प्रमुख पीटर रोच ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा है कि जब हमें इस साल 25 फीसदी बचत करने की स्थिति का सामना करना पड़ा, तो अंपायरों के समूह ने स्वेच्छा से इस चर्चा में हिस्सा लिया और कहा कि हम मदद करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, " बहुत जल्दी (हम) उस समझौता ज्ञापन में कुछ कटौती करने में सफल रहे. अंपायरों के पास इस इस करार के तहत ना कहने का अधिकार था, लेकिन वे आगे आए और कहा कि वे मदद करने के लिए तैयार हैं."