मैनचेस्टर: तीसरे एशेज टेस्ट में जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुधवार से शुरू हो रहे चौथे मैच में स्टीव स्मिथ से चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा टेस्ट जीतने की राह पर थी लेकिन बेन स्टोक्स ने नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिला दी.
स्टोक्स की इस पारी से अब श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि उनकी टीम महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के बचपन की एक घटना से सबक लेगी.
उन्होंने कहा,"अली की बाइक बचपन में चोरी हो गई थी और उसने तभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज बनने की ठान ली."
इसके बाद कोच ने कहा,"हमें लगता है कि हमारी एशेज चोरी हो गई है. उन्होंने टेस्ट मैच इस तरह जीता है, मानो हमसे वो चोरी हो गया. अब हमें उसी आग को महसूस करना है और पिछला मैच भुलाकर नए जोश के साथ खेलना है."
ऑस्ट्रेलिया टीम में कम से कम एक बदलाव करेगा. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है जो दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर का बाउंसर गले में लगने के बाद तीसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे.