दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENGvsAUS: आखिरी एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की बॉलिंग अटैक में हुआ बदलाव - कप्तान

पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बल्लेबाज ट्रेविस हेड की जगह हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श को टीम में मौका दिया है.

ENGvsAUS

By

Published : Sep 11, 2019, 9:08 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:50 AM IST

लंदन: ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार से द ओवल मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के साथ होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श को अपनी 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. मार्श को ट्रेविस हेड की जगह टीम में चुना गया है. मार्श ने दिसंबर 2018 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा,"ट्रेविस को इसलिए नहीं खेला रहे हैं क्योंकि हमें अतिरिक्त गेंदबाजी की जरूरत महसूस हुई है."

ट्रेविस हेड

मैच के लिए अंतिम एकादश की घोषणा टॉस के समय की जाएगी. मेहमान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और उसकी कोशिश इंग्लिश धरती पर 2001 के बाद से पहली बार सीरीज जीतने पर है.

मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया टीम : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.

Last Updated : Sep 30, 2019, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details