दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैम्पशायर से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन - NATHAN LYON NEWS

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने इंग्लिश काउंटी क्लब हैम्पशायर के साथ करार किया है.

LYON

By

Published : Nov 6, 2019, 7:12 PM IST

लंदन :ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने बुधवार को इंग्लिश काउंटी क्लब हैम्पशायर के साथ खेल के लंबे प्रारूप में 2020 सीजन तक के लिए करार किया है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे टेस्ट ऑफ स्पिनरों में माने जाने वाले लॉयन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 91 टेस्ट मैच खेले हैं.

लॉयन ने आधिकारिक बयान में कहा, "मैं हैम्पशायर के साथ अगले साल काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए उत्साहित हूं.
उस काउंटी के साथ जुड़ना जिसका ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ अच्छा जुड़ाव रहा है उसका हिस्सा बनना मेरे लिए शानदार मौका है."

नाथन लॉयन

ये भी पढ़े- यॉर्कशायर वाइकिंग्स की टीम में शामिल हुए निकोलस पूरन

उन्होंने कहा, "मुझे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद है और इसमें कोई शक नहीं है कि मैं 2020 के ग्रीष्मकालीन सीजन का लुत्फ उठाऊंगा."

हैम्पशायर क्रिकेट के निदेशक जाइल्स ने कहा, "लॉयन एक उच्च स्तर के स्पिनर हैं और हमने उन्हें इसलिए चुना है क्योंकि हम उन्हें अपनी टीम पर अच्छा असर डालने वाले खिलाड़ी के तौर पर देखते हैं. वे काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details