मेलबर्न : एडम जम्पा सात साल तक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के बाद अपने पूर्व क्लब में लौट रहे हैं. जम्पा (28) ने 2012 में एनएसडब्ल्यू के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था. वो इस टीम में नाथन लियोन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर जैसे शीर्ष क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे.
मैंने यहीं से शुरुआत की
ऑस्ट्रेलिण के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 33 और एकदिवसीय में 75 विकेट लेने वाले जम्पा ने कहा, ''मेरे लिए घर वापस लौटने और अपने राज्य के प्रतिनिधित्व करने की संभावना काफी मायने रखती है. मैंने यहीं से शुरुआत की और अपना जूनियर क्रिकेट भी इसी टीम के साथ खेला.’’ उन्होंने कहा, ''मैं इस दमदार टीम के साथ शील्ड क्रिकेट में खुद को परखने की उम्मीद कर रहा हूं. मुझे नाथन लियोन के साथ खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है.''