दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया में मैच फिक्सिंग का रैकेट चलाने के मामले आया एक भारतीय का नाम - indian man in australia news

इस भारतीय का नाम रविंदर दांडीवाल नाम के इस शख्स को विक्टोरिया पुलिस ने इस रैकिट का मुख्य सरगना बताया है. यह शख्स चंडीगढ़ के पास स्थित मोहाली का रहने वाला है.

Match fixing
Match fixing

By

Published : Jun 29, 2020, 2:11 PM IST

विक्टोरिया: ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया पुलिस मैच फिक्सिंग का रैकेट चलाने वाले एक गिरोह ही छानबीन कर रही है. इसका मुख्य सरगना एक भारतीय है, जो पहले से ही BCCI की ब्लैक लिस्ट में है. ये मामला विक्टोरिया पुलिस टेनिस के इंटरनेशनल मैचों की फिक्सिंग से जुड़े मामले के लिए है.

इस भारतीय का नाम रविंदर दांडीवाल नाम के इस शख्स को विक्टोरिया पुलिस ने इस रैकिट का मुख्य सरगना बताया है. यह शख्स चंडीगढ़ के पास स्थित मोहाली का रहने वाला है, जो बीते कई सालों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नजर में भी बना हुआ है.

बॉल और स्टंप

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के अखबार ने विक्टोरिया पुलिस के हवाले से इस संबंध में एक खबर प्रकाशित की थी. पुलिस ने रविंदर दांडीवाल को मैच फिक्सिंग का मुख्य सरगना बताया है, जो टेनिस में कम रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को मैच में सट्टा लगाने के बाद मैच छोड़ने के लिए कहता था.

एक मीडिया हाउस ने इस संबंध में BCCI की ऐंटी करप्शन यूनिट (ACU) के हेड अजीत सिंह से दांडीवाल को लेकर बात की. अजीत सिंह ने बताया कि वो मूल रूप से मोहाली से है, जो मध्य एशिया में खूब सक्रिय रहा है.

उसका नाम क्रिकेट लीग का आयोजन करने वाले लोगों में भी शुमार है. एक बार उसने एक निजी लीग का आयोजन हरियाणा में भी किया था, तब एसीयू उस तक पहुंचने में विफल रही थी. BCCI ने अपने सभी पंजिकृत खिलाड़ियों को अडवाइजरी जारी की थी कि उन्हें इस लीग में भाग नहीं लेना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details