दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 WC हो सकता है स्थगित, कंगारू टीम को इंग्लैंड सीरीज की तैयारी करने को कहा : रिपोर्ट्स - T20 world Cup latest news

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा है कि क्रिकेट विश्व कप इस हफ्ते आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया जाएगा. खिलाड़ियों को कहा गया है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी करें.

ऑस्ट्रालिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रालिया क्रिकेट टीम

By

Published : Jul 6, 2020, 6:44 PM IST

कैनबेरा :ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है, ऐसे में उनको कहा गया है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी करें क्योंकि इस हफ्ते आईसीसी टी-20 विश्व कप के स्थगित होने की खबर आ जाएगी.

टी-20 विश्व कप

टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाली थी, हालांकि अब तक आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर इसके स्थगित होने की घोषणा नहीं की है. अगर इसकी घोषणा हो जाती है तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अक्टूबर-नवंबर के विंडो में करवाया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, "क्रिकेट विश्व कप इस हफ्ते आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया जाएगा. खिलाड़ियों को कहा गया है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी करें. आदर्श परिदृश्य यह होगा कि वे इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाद सीधे पश्चिम एशिया या एशिया में जहां भी इस टी20 लीग का आयोजन होगा, वहां जा सकते हैं."

ऑस्ट्रालिया क्रिकेट टीम

यह भी पढ़ें- गांगुली ने किया खुलासा, कहा- सचिन उन्हें हमेशा पहली गेंद का सामना करने के लिए भेजते थे

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया, "सितंबर को ध्यान में रखकर किए जाने वाले अभ्यास से यह बड़ा संकेत मिलता है कि एरॉन फिंच की अगुवाई वाली टीम जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में इंग्लैंड का दौरा करेगी." रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है लेकिन तेज गेंदबाज सितंबर में वापसी के मुताबिक अपनी कार्यक्षमता बढ़ा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details