दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को IPL पर अगले आदेश का इंतजार - kane richardson news

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश और दुनिया में कई स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थगित हुए हैं ऐसे में आईपीएल पर भी स्थगित होने के बादल मंडरा रहे हैं.

steve smith
steve smith

By

Published : Mar 17, 2020, 5:04 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचडर्सन ने कहा है कि उन्हें और उनके देश के अन्य खिलाड़ियों को IPL पर अगले आदेश का इंतजार है. भारत सहित दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस महामारी के चलते 29 मार्च से शुरू होने वाले IPL के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों को इस लीग में खेलना है.

केन रिचर्डसन

रिचर्डसन ने एक मीडिया हाऊस को दिए बयान में कहा, "हम केवल आदेश का इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर बहुत सारे विकल्प हैं. क्या ये रद होने जा रहा है और क्या इसमें एक सप्ताह में कुछ बदलाव हो सकते हैं इसलिए हम सब फोन के इंतजार में रहेंगे और 15 अप्रैल तक का इंतजार करेंगे."

केन रिचर्डसन का बयान

उन्होंने कहा, "अब से लेकर IPL के अंत तक बहुत कुछ बदलने वाला है इसलिए अब हम घर में बैठेंगे क्योंकि हमें पता नहीं है कि अब अगला क्रिकेट मैच कब होगा."

ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा, "हम सब एक सप्ताह पहले ही दक्षिण अफ्रीका से आए हैं और हमने सोचा भी नहीं था कि कोरोनावायरस के कारण ये सब होगा. ये विश्वास करना मुश्किल हो गया है कि सब कुछ रद हो गया है और हम सब घर में ही बैठे हैं. लेकिन जब आप खबर देखते हैं तो फिर सोचते हैं कि दुनिया में ये क्या हो रहा है. तब आपको लगता है कि ये एक सही फैसला है."

केन रिर्चडसन

बता दें कि कोरोनावायरस के चलते पाकिस्तान सुपर लीग को भी स्थगित कर दिया गया है. पीएसएल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है, "अहम सूचना, पीएसएल स्थगित. इसे बाद में दोबारा आयोजित किया जाएगा. आने वाले समय में अधिक जानकारी दी जाएगी."

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पहले ही इस टूर्नामेंट को कम कर दिया था और चार दिन के प्लेऑफ के स्थान पर दो दिन के प्लेऑफ कराने का फैसला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details