दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बिना किसी पाबंदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकती है भारतीय टीम, रियायते दे सकती है ऑस्ट्रेलिया सरकार - Australian govt

एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया सरकार भारतीय टीम को अगले सत्र में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यात्रा संबंधी प्रतिबंधों में छूट देने पर विचार कर रही है ताकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान से बचाया जा सके

AUSvsIND
AUSvsIND

By

Published : Apr 25, 2020, 1:43 PM IST

मेलबर्न:कोरोना वायरस महामारी के कारण 30 करोड़ डॉलर का नुकसान झेल रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आर्थिक संकट से निकालने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार इस साल के आखिर में भारतीय टीम के दौरे के लिए यात्रा पाबंदियों में रियायत दे सकती है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वैश्विक लॉकडाउन के कारण भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही नहीं उसने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ की भी छंटनी कर दी है.

भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम के दिसंबर-जनवरी के दौरे से उसे राहत मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं अभी 30 सितंबर तक सील है लेकिन यात्रा संबंधी पाबंदियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं.

एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया सरकार भारतीय टीम को अगले सत्र में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यात्रा संबंधी प्रतिबंधों में छूट देने पर विचार कर रही है ताकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान से बचाया जा सके.

रिपोर्ट में कहा गया, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस संदर्भ में सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब मिला है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस वित्तीय चक्र में 50 करोड़ डॉलर का राजस्व मिलने की उम्मीद थी जिसमें बड़ी रकम प्रसारण अधिकारों से मिलती है. क्रिकेट अगर सिर्फ टीवी के लिए भी होता है तो उसे पांच करोड़ डॉलर का ही नुकसान होगा.

2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम

भारतीय टीम का दौरा अगर रद होता है तो नुकसान भारी होगा. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार खेलों की बहाली के लिए हर विकल्प पर विचार कर रही है.

गौरतलब है कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा दिसंबर 2020 से शुरू होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले दौरे पर 2-1 से हराकर इतिहास रचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details