मुंबई :ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने ये जानने के लिए शनिवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में बाहर शिविर लगाया कि ओस किस समय पड़ती है. रिचर्डसन ने कहा,"एंड्रयू मैकडोनल्ड ने यहां बीती रात शिविर लगाया ताकि वे जान सकें कि किस समय ओस पड़ती है. हर कोई बस अनुमान लगा रहा है. मुझे लगता है कि हर कोई तैयार है."
ओस में बिताई कंगारू टीम ने रात, भारत को हराने की हो रही है जमकर तैयारी - kane richardson
केन रिचर्डसन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया टीम आज गीली गेंद से ट्रेनिंग करेगी ताकि वे ओस में गेंदबाजी करने का अभ्यास कर सकें.
australian cricket team
यह भी पढ़ें- बांगड़ ने कहा- न्यूजीलैंड में सीम गेंदबाजी करने वाला ऑलराउंडर होगा अहम, बताया विकल्प
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत में सीमित ओवरों की सीरीज में 0-2 से पिछड़कर वापसी करते हुए 3-2 से जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा, "भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना हमेशा ही बड़ी चुनौती है और पिछले साल जो हुआ, वे इसके लिए तैयार होंगे. मनोबल बढ़ा हुआ है लेकिन घरेलू टीम हमेशा प्रबल दावेदार होती है. हम छुपेरूस्तम हैं."