सिडनी :आईसीसी ने ताजा रैंकिग जारी कर दी है और इसमें लिमिटेड ओवर में कुछ दिलचस्प बदलाव देखने को मिल रहे हैं. रैंकिग में सबसे ज्यादा उलटफेर टी-20 रैंकिंग में देखने को मिली है, जहां पिछले 27 महीनों से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की नंबर वन टीम बनी हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम से पहला स्थान छिन गया है. ये स्थान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छीना है और पहली बार नंबर-1 टी-20 टीम बनी है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि टीम पाकिस्तान नंबर-1 से सीधे नंबर-4 स्थान पर पहुंच गई है.
कंगारू टीम के लिए ये बहुत खास बात है क्योंकि वे पहली बार टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल किया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 278 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, 268 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे और 266 अंकों के साथ भारत तीसरे नंबर पर काबिज है. पाकिस्तान ने जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहली बार नंबर-1 की स्थान अपने नाम किया था.