दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video : ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर को एशेज बचाने के लिए क्यों याद आए मोहम्मद अली ? - Justin Langer

इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार में ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर को एशेज 2005 की याद आ गई और एशेज बचाने के लिए लैंगर ने सदी के महान मुक्केबाज मोहम्मद अली से प्रेरणा लेने के लिए अली की कहानी सुनाई.

Justin Langer

By

Published : Sep 3, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:51 AM IST

मैनचेस्टर :इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर को एशेज 2005 की याद दिला गया. जिसकी वजह से लैंगर को सदी के महान मुक्केबाज मोहम्मद अली याद आ गए. लैंगर ने हेडिंग्ले में मिली करारी हार से टीम को प्रेरित करने के लिए अली की कहानी सुनाई.

देखिए वीडियो

क्या है मोहम्मद अली की कहानी ?
कैशियस क्ले यानी मोहम्मद अली जब 12 साल के थे तब उनकी साइकिल चोरी हो गई थी. जिससे उनको बहुत गुस्सा आ गया और वो पुलिस के पास पहुंच गए, तब पुलिस ऑफिसर ने उनसे कहा कि अगर बदला लेना है तो बॉक्सिंग सीखो. अली ने उस किस्से के बाद बॉक्सिंग को अपनी जिंदगी बना लिया.

जस्टिन लैंगर

लैंगर ने मोहम्मद अली की उसी चोरी हो चुकी साइकिल से चोरी हो रही एशेज की तुलना कर डाली. लैंगर ने कहा,"हम सबकी जिंदगी में कुछ ना कुछ ऐसा होता है जो विपरीत प्रभाव डालता है फिर चाहे वो खेल हो, व्यवसाय हो या जीवन. जो लोग उससे निकल कर ऊपर आ जाते हैं वो असली चैंम्पियन होते हैं. हमें मोहम्मद अली के उस किस्से से प्रेरणा लेनी चाहिए. जब उनकी साइकिल चोरी हो गई थी. उनके अंदर वो आग थी, जिससे वो सदी के महान बॉक्सर बन गए. हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ, पिछले मैच में हमारी एशेज चोरी हो गई. अब ये हम पर निर्भर करता है कि हम अपने अंदर जल रही इस आग का क्या करते हैं."

टीम ऑस्ट्रेलिया हेडिंग्ले टेस्ट में बेन स्टोक्स द्वारा एक नाबाद शतक के चलते मैच हार गई और फील्डिंग की गड़बड़ी ने इंग्लैंड को असंभव जीत दिलाई जिससे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details