दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी रैंकिंग में फिंच की लंबी छलांग, पाकिस्तान के खिलाफ लगाए दो शतक - एरॉन फिंच

पाकिस्तान के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बड़ी छलांग मारी है.

Aaron Finch

By

Published : Apr 2, 2019, 5:56 AM IST

Updated : Apr 2, 2019, 7:06 AM IST

दुबई : ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की वनडे सीरीज के आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 20 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से सीरीज अपने नाम की. वहीं इस सीरीज में फिंच ने 112.75 के औसत से 451 रन बनाए. इसी के साथ फिंच पांच वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रॉफी के साथ

फिंच ने दो शतक और दो अर्धशतक लगाया

इस सीरीज में एरॉन फिंच ने दो शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 451 रन बनाए और 'मैच ऑफ द सीरीज' बने. इस सीरीज में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से फिंच आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज शुरु होने से पहले 21वें स्थान पर काबिज फिंच 744 अंकों के साथ अब 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले फिंच ने 2015 विश्वकप के दौरान रैंकिंग में इतनी उछाल हासिल की थी.

ट्वीट

ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले 15 महीने में 18 में से सिर्फ तीन मैच जीत पाई थी लेकिन फिंच की अगुआई में 2015 की विश्व चैंपियन टीम ने भारत के खिलाफ 0-2 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया को 3-2 से हराया जो 2009 के बाद टीम की भारत में पहली सीरीज जीत है.

Last Updated : Apr 2, 2019, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details