ब्रिसबेन : एरॉन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम को 46.1 ओवर में 215 रन पर ढेर कर दिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने 64 गेंदों में 6 चौके की मदद से 52 रन बनाए.
विश्वकप टीम में वापसी हुई है
पिछले साल केपटाउन टेस्ट में बॉल टैंपिरिंग मामले में फंसने के बाद दोनों क्रिकेटर 1 साल का प्रतिबंध झेल रहे थे. दोनों खिलाड़ियों की विश्वकप टीम में वापसी हुई है और दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के विश्वकप कैंप में हिस्सा ले रहे हैं. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल का अपना शानदार प्रदर्शन यहां पर भी जारी रखा. वॉर्नर ने आईपीएल में इस सीजन 12 मैचों में 692 रन बनाए. वहीं इस मैच में उन्होंने 43 गेंद में 39 रन बनाए.
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर
वापसी के बाद तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करेंगे वॉर्नर
वहीं स्मिथ ने 43 गेंद में 22 रन बनाए और मैच में एक बेहद शानदार कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, जेसन बेहरनड्रोर्फ और नाथन कोल्टर नाइल ने इस मैच में 3-3 विकेट अपने नाम किए. स्मिथ ने 12 मैच खेलकर 319 रन बनाए.