दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 27, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:37 PM IST

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज, तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 97 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

SAvAUS,  T20I series
SAvAUS, T20I series

केपटाउन : ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार देर रात खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 97 रनों से हरा सीरीज अपने नाम की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। मेजबान टीम जवाब में 15.3 ओवरों में सिर्फ 96 रनों पर ढेर हो गई.

स्कोर कार्ड

स्टार्क और एगर ने की शानदार गेंदबाजी

मिशेल स्टार्क और एश्टन एगर की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 24 रन सलामी बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन ने बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 22, डेविड मिलर ने 15, ड्वयान प्रीटोरियस ने 11 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के अलावा मेजबान टीम का कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े पर नहीं पहुंच सका.

एडम जाम्पा ने दो और मिशेल मार्श तथा पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया.

वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े

आईसीसी का ट्वीट

इससे पहले, डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच ने टीम को ठोस शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट लिए 120 रन जोड़े. वॉर्नर ने 37 गेंदों पर पांच चौके और पर दो छक्के की मदद से 57 रन बनाए. फिंच ने भी 37 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए.

क्रिकेटर धोनी बने किसान, VIDEO हुआ वायरल

अंत में स्टीव स्मिथ ने 15 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. स्मिथ ने दो छक्के लगाए. मैथ्यू वेड ने 10 और मिशेल मार्श ने 19 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने सात रन बनाए. एगर भी एक रन बनाकर नाबाद रहे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details