बेंगलुरू: ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में दो जल्दी झटके लगे. मार्कश स्टायनिश (7) और फिंच (8) रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद मैक्सवेल और पीटर हैंड्सकॉंम्ब ने 99 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. मैक्सवेल ने 55 गेंद में 107 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल के अलावा डी आर्सी शॉर्ट ने 40 रन बनाए. भारत की ओर से विजय शंकर ने दो और सिद्धार्थ कौल ने एक विकेट लिए.
कोहली-धोनी पर भारी मैक्सवेल का शतक, पहली बार भारत में AUS ने जीती टी20 सीरीज - Glenn maxwell
ग्लेन मैक्सवेल (107) रन के शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से भारत को हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 2 टी20 मैचों की सीरीज के दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत ने दूसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे.
इससे पहले कोहली और धोनी के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. केएल राहुल लगातार दूसरी बार अर्धशतक लगाने से चूक गए.
कोहली और धोनी के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. वहीं केएल राहुल लगातार दूसरी बार अर्धशतक लगाने से चूक गए. बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद अच्छी रही. केएल राहुल 26 गेंद में 47 रन बनाए. धवन ने 24 गेंद का सामना करते हुए 14 रन बनाए. ऋषभ पंत 6 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए.