मेलबर्न : ट्रेविस हेड (114) के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 467 रन बनाए थे. जिसके जवाब में सलामी बल्लेबाज टॉम लॉथम के अर्धशतकीय पारी की बावजूद नयूजीलैंड की टीम 148 रन ही बना सकी.
104 रन और 8 विकेट
न्यूजीलैंड ने पहली पारी की खराब शुरुआत की. पहला विकेट 23 रन पर गिरने के बाद लगातार अंतराल पर कीवी टीम के विकेट गिरते रहे. जिसकी वजह से टीम 150 रन के अंदर ही सिमट गई. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अपने कल के स्कोर 44/2 में सिर्फ 104 रन ही जोड़ सकी और अपने 8 विकेट गंवा दिए.
टॉम लॉथम ने 144 गेंद में 50 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार चौके लगाए. न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.