दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार खेला जाएगा एकमात्र टेस्ट मैच - aus vs afg latest news

एसीबी के मुताबिक, उनका सीए के साथ नवंबर में टेस्ट खेलने को लेकर करार हुआ है लेकिन यह मैच किस मैदान पर होगा यह अभी तय नहीं हुआ है.

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान

By

Published : Dec 20, 2020, 9:51 PM IST

नई दिल्ली :अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने रविवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टेस्ट मैच के लिए नवंबर-2021 में उनकी मेजबानी करेगी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह टेस्ट मैच नवंबर-2020 में होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट को स्थगित कर दिया था और बाद में कराने का फैसला किया था.

यह भी पढ़ें- कोहली के बचपन के मेंटोर शर्मा को दिल्ली रणजी टीम का कोच नियुक्त किया गया

एसीबी के मुताबिक, उनका सीए के साथ नवंबर में टेस्ट खेलने को लेकर करार हुआ है लेकिन यह मैच किस मैदान पर होगा यह अभी तय नहीं हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

एसीबी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहमतुल्लाह कुरैशी ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया मजबूत टेस्ट टीम है और हम 2021 में टेस्ट मैच में उनका सामना करने के लिए तैयार हैं. कोविड-19 के कारण यह टेस्ट स्थगित हो गया था, लेकिन हम इस बात से खुश हैं कि यह अब होने जा रहा है."

यह भी पढ़ें- Video: राफेल लेओ ने महज छह सेकेंड में गोल कर बनाया सीरि ए का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान को 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा मिला था. वह अभी तक चार मैच टेस्ट मैच खेल चुकी है. उसने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ खेला था जिसमें उसे हार मिली थी. आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वह टेस्ट मैच जीत चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details