दिल्ली

delhi

वॉर्नर की शानदारी पारी की बदौलत टीम कंगारू ने दर्ज की धमाकेदार जीत, श्रीलंका को 134 रनों से दी मात

By

Published : Oct 27, 2019, 2:33 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में श्रीलंका को 134 रनों से शिकस्त दी. वॉर्नर ने टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया.

Aus cricket team

एडिलेड: डेविड वॉर्नर (नाबाद 100) की धमाकेदार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 134 रनों से हरा दिया. टी20 इंटरनेशनल मैच में रनों के लिहाज से यह 8वीं सबसे बड़ी जीत है.

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, हालांकि उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ.

एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 122 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. कप्तान फिंच ने सिर्फ 36 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली. उनके आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. मैक्सवेल ने सिर्फ 28 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 62 रन बनाए.

शतक लगाने के बाद डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में श्रीलंकाई टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सकी.

डेविड वॉर्नर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया . ऑस्ट्रेलिया की टी20 क्रिकेट में ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रनों से जीत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details