दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टेस्ट टीम की घोषणा - australia test squad

टिम पेन की कप्तानी वाली टेस्ट टीम में सीम गेंदबाज सीन एबॉट, लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन और ऑलराउंडर माइकल नेसेर को भी जगह मिली है. हालांकि इन तीमों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अन्य फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है.

aus
aus

By

Published : Nov 12, 2020, 7:34 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 8:46 AM IST

सिडनी :वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और विक्टोरिया के बल्लेबाज विल पुकोव्स्की को घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह मिल गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है.

सीन एबॉट

टिम पेन की कप्तानी वाली टेस्ट टीम में सीम गेंदबाज सीन एबॉट, लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन और ऑलराउंडर माइकल नेसेर को भी जगह मिली है. हालांकि इन तीमों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अन्य फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है.

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट स्क्वॉड - डेविड वॉर्नर, विल पुकोव्स्की, जो बर्न्स, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जेम्स पैटिंसन, माइकल नेसर, मिशेल स्वेपसन, सीन एबॉट.

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभम गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया टीम

भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा-

पहला वनडे - सिडनी (27 नवंबर)

दूसरा वनडे- सिडनी (29 नवंबर)

तीसरा वनडे - कैनबेरा (2 दिसंबर)

पहला टी20 - कैनबेरा (4 दिसंबर)

दूसरा टी20 - सिडनी (6 दिसंबर)

तीसरा टी20 - सिडनी (8 दिसंबर)

पहला टेस्ट - एडिलेड (17-21 दिसंबर)

दूसरा टेस्ट - मेलबर्न (26-30 दिसंबर)

तीसरा टेस्ट - सिडनी (7-11 जनवरी 2021)

चौथा टेस्ट - ब्रिस्बेन (15-19 जनवरी)

Last Updated : Nov 12, 2020, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details