दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है ऑस्ट्रेलिया: वॉर्नर - AUSTRALIA TOUR OF INDIA

डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'भारत हम आ रहे हैं. वहां सीरीज शानदार होगी. भारतीय प्रशंसकों को देखकर खुशी होगी.'

DAVID
DAVID

By

Published : Jan 9, 2020, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से मुंबई में हो रही है. वॉर्नर ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है.

वॉर्नर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ लिखा, "भारत हम आ रहे हैं. वहां सीरीज शानदार होगी. भारतीय प्रशंसकों को देखकर खुश होऊंगा."

डेविड वॉर्नर का इंस्टाग्राम पोस्ट

ये भी पढ़े- टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनने पर बोले हार्दिक, कहा- मैं धोनी की जगह नहीं ले सकता

ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत का दौरा किया था. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी वो भी तब वे सीरीज के अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी थी.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
उस दौरे पर वॉर्नर टीम के साथ नहीं थे क्योंकि वे बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण निलंबन झेल रहे थे. इसी कारण स्टीव स्मिथ भी उस विजयी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे. अब जबकि ये दोनों वापस आ चुके हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details