मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए विराट कोहली पर स्लेजिंग करने से डरते हैं.
क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस कदर भारतीय कप्तान से भय खाते हैं कि इसके कारण उनका आक्रामक रवैया ढीला पड़ गया है.
क्लार्क ने एक टीवी चैनल से कहा, "हर कोई जानता है कि जब खेल की आर्थिक स्थिति की बात होती है तो भारत आईपीएल के कारण कितना मजबूत है, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर भी."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और शायद बाकी टीमें भी कुछ दिनों से अलग राह पर चली गई हैं और भारत की चापलूसी करती हैं. वे कोहली और अन्य खिलाड़ियों पर स्लेजिग करने से डरती हूं क्योंकि उन्हें अप्रैल में उनके साथ खेलना होता है."