नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया गुरुवार से एडिलेड में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच तक कैमरून ग्रीन के फिट होने को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रही है क्योंकि टीम को लगता है कि हरफनमौला खिलाड़ी की सीरीज के अंत में काफी जरूरत पड़ेगी.
ग्रीन को दूसरे अभ्यास मैच में शुक्रवार को सिर में चोट लग गई थी. वो इस समय भारत के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही ऑस्ट्रेलिया-ए का हिस्सा हैं. इसके बाद वो कनकशन के कारण मैच में हिस्सा नहीं ले पाए. पैट्रिक रोव ने उनका स्थान लिया. ग्रीन ने हालांकि कहा है कि वो ठीक हैं लेकिन उनके पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लेने पर संदेह बना हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने माना है कि ग्रीन का टीम में होना अच्छा होगा, क्योंकि वो बेन स्टोक्स की तरह के खिलाड़ी हैं.
हेजलवुड ने रविवार को कहा, "मुझे लगता है कि हर किसी को बेन स्टोक्स की तरह का खिलाड़ी पसंद है क्योंकि इससे टीम को काफी संतुलन मिलता है. इसलिए हम इतने वर्षों से इस तरह के हरफनमौला खिलाड़ी ढूंढ़ रहे हैं. ग्रीन काफी बड़ी उम्मीद हैं और उनके आगे अच्छा भविष्य है. अगर ये सही समय है तो उन्हें लेकर आएं, लेकिन नहीं तो हमें बिना उनके जाना होगा. हमने बीते कुछ वर्षों में समय समय पर ये किया है."