दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, ये बड़े खिलाड़ी हुए बाहर - cricket

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भारत में खेले जाने वाले 2 टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी है जो कि हाल में खत्म हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थे. इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेविड सीकर ने इस्तीफा दे दिया है.

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

By

Published : Feb 7, 2019, 3:00 PM IST

भारतीय दौरे के लिए इस टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं. 10 साल बाद टीम में वापसी करने वाले पीटर सीडल को इस दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. इस लिस्ट में मिचेल मार्श और बिली स्टेनलेक भी हैं जो कि भारत के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेल रहे थे.

इनकी जगह टीम में केन रिचर्डसन, कॉल्टर नाइल और एस्टन टर्नर को चुना गया है. वहीं शॉन मार्श को कवर करने के लिए सलामी बल्लेबाज डर्शी शॉर्ट को शामिल किया गया है. शॉन मार्श कुछ समय पहले ही हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरे हैं. टीम के दो सबसे बेहतरीन गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड इंजरी से उबर नहीं सके हैं जिस वजह से वो 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details