दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कंगारू टीम के इंग्लैंड दौरे की तारीखों का हुआ खुलासा, 4-15 सितंबर के बीच खेली जाएगी सीरीज - england cricket team

ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी. टी20 मैच चार, छह और आठ सितंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद 10, 12 और 15 सितंबर को एकदिवसीय मैच होंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

By

Published : Jul 20, 2020, 12:03 PM IST

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का इंग्लैंड का दौरा चार सितंबर से शुरू होगा जिसमें बायो सिक्योर वातावरण में तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी. टी20 मैच चार, छह और आठ सितंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद 10, 12 और 15 सितंबर को एकदिवसीय मैच होंगे. रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम निजी विमान से इंग्लैंड रवाना होगी और सभी छह मैच साउथम्पटन और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने की संभावना है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

यह भी पढ़ें- बैडमिंटन भारत में तेजी से उभरता हुआ खेल, भविष्य भी उज्ज्वल है: गोपीचंद

इन दोनों स्थानों पर टीमों, मैच अधिकारियों और प्रसारकों के ठहरने के लिए स्टेडियम से लगे होटल हैं. इन दोनों मैदानों पर ही अभी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी हुई. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज भी इन्हीं स्थानों पर खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए पिछले सप्ताह 26 सदस्यीय संभावित टीम का चयन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details