दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए दो अलग-अलग टीमों के पक्ष में नहीं हैं लैंगर, ये है वजह - आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर अगले साल एक ही समय में दुनिया के दो अलग हिस्सों में होने वाली टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए दो अलग अलग राष्ट्रीय टीमों को उतारने के विचार के खिलाफ हैं.

Australia head coach Justin Langer
Australia head coach Justin Langer

By

Published : Oct 15, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 4:43 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया को 22 फरवरी से सात मार्च के बीच न्यूजीलैंड से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. इसी समय उसे तीन टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाना है. ये सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.

लैंगर ने एक रेडियो से बातचीत में कहा, ''चेयरमैन (अर्ल इडिंग्स) ये जानते हैं, सीईओ (निक हॉकले) ये अच्छी तरह से जानते हैं कि मेरी निजी राय है कि मुझे ये कतई पसंद नहीं है.''

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ जस्टिन लैंगर

उन्होंने कहा, ''मैं कभी दो आस्ट्रेलियाई टीमों के पक्ष में नहीं रहा. ये मेरा निजी विचार है. इस साल कोविड-19 के कारण मैं जानता हूं कि कुछ जटिलताएं हैं.'' लैंगर ने कहा, ''हमारा एक देश है क्या ऐसा नहीं है? हम दो देश नहीं हैं और हमारा खेल भी एक है.''

इस साल के शुरू में इंग्लैंड ने दो टीमें उतारी थी. इनमें एक टीम आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए थी जो क्रमश: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज के बीच में खेली गयी थी.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर

लैंगर ने कहा कि ये कदम घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता को अच्छे खिलाड़ियों से वंचित करने वाला होगा. उन्होंने कहा, ''दूसरी बात ये है कि अगर आप दो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमें उतारते हो तो इसका मतलब होगा कि हमें 18 खिलाड़ी न्यूजीलैंड और 18 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका ले जाने होंगे. तब शैफील्ड शील्ड प्रतियोगिता अपने समापन पर होगी.'' लैंगर ने कहा, ''ऐसे में आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शील्ड चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे जिसे हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतियोगिता मानते हैं.''

Last Updated : Oct 15, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details