दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया टीम को धोनी जैसे फिनिशर की जरूरत : जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम को सीमित ओवर क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे फिनिशर की तलाश है, जो मैच फिनिश करने में मास्टर हैं.

Australia head coach Justin Langer
Australia head coach Justin Langer

By

Published : Mar 11, 2020, 9:14 AM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया को हाल में दक्षिण अफ्रीका के हाथों वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब न्यूजीलैंड के साथ अपनी अगली वनडे सीरीज खेलेगी.

ग्लेन मैक्सवेल का करियर

फिनिशर के बेहतरीन मास्टर

लैंगर ने दक्षिण अफ्रीका से रवाना होने से पूर्व कहा, हम भाग्यशाली रहे हैं कि अतीत में हमारे पास माइक हसी या माइकल बेवन जैसे खिलाड़ी रहे हैं जो फिनिशर के बेहतरीन मास्टर थे. एमएस धोनी भी इसके शानदार फिनिशर मास्टर हैं. जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए शानदार काम किया है.

उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसकी जरूरत है. ये जगह अभी पक्की नहीं है और सभी के लिए मुकाबला खुला है.'' ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को इस स्थान के लिए मौका दिया गया लेकिन स्टायिनश इस दौरान 4 पारियों में सिर्फ 27 रन ही बना सके.

आईपीएल में करना होगा बेहतर प्रदर्शन

ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टायनिश

धोनी ने पिछले साल विश्व कप के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए धोनी को आगामी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details