दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को मिले 20 सुपर लीग प्वाइंटस - International Cricket Council

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद आईसीसी विश्व कप सुपर लीग में 20 प्वाइंटस हासिल कर लिए हैं.

Australia
Australia

By

Published : Sep 17, 2020, 4:49 PM IST

मैनचेस्टर : ऑस्ट्रेलिया ने मैन आफ द मैच ग्लैन मैक्सवेल (108) और एलेक्स कैरी (106) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 212 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को तीसरे वनडे में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली.

पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच को जीतकर विश्व कप 2023 अभियान की शानदार शुरुआत की थी. सुपर लीग की टॉप सात टीमों को 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा.

इंग्लैंड की टीम अब भी आईसीसी विश्व कप सुपर लीग में 30 प्वाइंटस के साथ टॉप पर है. टीम ने अब तक केवल दो ही वनडे सीरीज खेली है. उसने आयरलैंड को घर में 2-1 से हराया था.

मैन ऑफ द मैच ग्लैन मैक्सवेल (108) और एलेक्स कैरी (106) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 212 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. इंग्लैंड ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 302 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने दो गेंद बाकी रहते हुए सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details