दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर युवराज ने किया भावुक ट्वीट, लिखा- लेना होगा एक्शन - पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह

ऑस्टेलिया के कुछ हिस्सों में महीनों से आग ने तबाही मचा रखी है और इसके जल्द रुकने की संभावना नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का मौसम शुरुआती महीनों में है और आमतौर पर जनवरी और फरवरी में तापमान चरम पर होता है.

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

By

Published : Jan 2, 2020, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के बारे में बात करते हुए कहा कि ये सही समय है कि हम जलवायु परिवर्तन के बारे में कुछ कदम उठाते हैं.

युवराज ने किया ट्वीट

युवराज का ट्वीट

युवराज ने ट्वीट करके लिखा, "ऑस्ट्रेलिया ने इस सीजन में 12 मिलियन एकड़ से अधिक जलाया है. #bushfiresAustralia पर दुखद समाचार 480 मिलियन जानवरों को खो दिया गया है. ये जलवायु परिवर्तन की एक परिणति है, यही समय है हमें कुछ फैसले लेने होंगे. सभी प्रभावितों के लिए प्रार्थना."

डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर डाला पोस्ट

न्यू साउथ वेल्स में अधिकारियों ने भी आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है और आग से प्रभावित क्षेत्र से निकासी की योजना बना रहे हैं. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से वे अभी तक स्तब्ध है और ऐसे संकट से निकालने में जी जान से जुटे दमकलकर्मी वास्तव में असली नायक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details