दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, एक दिन पहले ही बना था ये रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्टेलिया को पीछे कर दिया था, लेकिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात देकर भारत की बराबरी कर ली.

Australia vs India

By

Published : Nov 9, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Nov 9, 2019, 3:10 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने बीते गुरुवार को बांग्लादेश को 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। यह भारत की टी-20 में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड 41वीं जीत भी थी.

देखिए वीडियो


ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया


भारतीय टीम का ये रिकार्ड 24 घंटे भी नहीं टिक सका. ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से मात देकर भारत की 41 जीतों की बराबरी कर ली.


टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खेलें इतने मैच


भारत ने टी-20 में 61 बार दूसरी पारी खेली है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 70 बार. इन दोनों के बाद पाकिस्तान का नंबर है जिसने 67 मैचों में रनों के लक्ष्य का पीछा किया है और 36 बार जीत उसके नसीब में आई है. भारत की इस जीत के हीरो इस सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 85 रनों की पारी खेली.

टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान

इस दिग्गज ने दी पंत को सलाह, कहा- उन्हें अपनी कमजोरियों को समझना होगा

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 106 रनों से आगे नहीं जाने दिया. ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच के नाबाद 52 और डेविड वॉर्नर के नाबाद 48 रनों के दम पर पाकिस्तान बुरी तरह से हराया.

Last Updated : Nov 9, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details