सिडनी : सलामी बल्लेबाज डेविज वॉर्नर ने कहा कि दोनों अपने-अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो वे जुनून से प्रेरित होते हैं. वॉर्नर ने एक क्रिकेट से बातचीत में कहा, "जाहिर सी बात है कि मैं विराट की तरफ से बात नहीं कर सकता लेकिन ये लगभग ऐसा ही है कि जब हम मैदान में जाते हैं तो हमें लोगों को, कुछ लोगों को गलत साबित करने की जरूरत होती है."
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, भारतीय कप्तान विराट कोहली ये चीज जुनून से आती है
उन्होंने कहा, "अगर आप मुकाबले में हैं तो, उदाहरण के लिए, आप सोचते हैं, ठीक है, मैं उनसे अधिक रन बनाने जा रहा हूं. मैं उस पर तेजी से एक सिंगल लेने जा रहा हूं. आप उनसे बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं, जोकि मैच में है. ये चीज जुनून से आती है."
सलामी बल्लेबाज ने साथ ही बताया कि जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला करते हैं तो छोटे छोटे मुकाबले बड़े मुकाबले में बदल जाते हैं.
डेविड वॉर्नर और विराट कोहली हम मैच में आगे हो सकते हैं
वॉर्नर ने कहा," निश्चित रूप से, आप मैच जीतना चाहते हैं, लेकिन आप ऐसे चीजों को नहीं मानते हैं. अगर आप विराट से ज्यादा रन बना सकते हैं या अगर पुजारा, स्टीव स्मिथ से ज्यादा रन बना सकते हैं तो आपके पास ऐसे ऐसे छोटे मुकाबले होते हैं. इसलिए आप खेल को इस अर्थ में लेने का प्रयास करते हैं कि हम इन छोटी छोटी चीजों को करते हैं तो हम मैच में आगे हो सकते हैं."