दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लैंगर ने किया खुलासा, कहा- इस वजह से मेरी पत्नी की आंखों में आ गए थे आंसू - लैंगर

एशेज श्रृंखला से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा है कि, 'काम के तनाव के चलते उनकी पत्नी  रोने लगी थी.'

langer

By

Published : Jul 29, 2019, 7:04 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के कोच और पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया है कि उनके काम के पहले छह महीने इतने तनावपूर्ण थे कि विराट कोहली की भारतीय टीम जब यहां पहली टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के करीब थी तो उनकी पत्नी रोने लगी थी.

एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला से पूर्व लैंगर ने मीडिया से कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की पिछले साल जिम्मेदारी संभालने का उन पर असर पड़ा विशेषकर यहां भारत के खिलाफ ड्रॉ हुए चौथे टेस्ट के दौरान.

कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ''मैं अपनी पत्नी को तब से जानता हूं जब मैं 14 बरस का था और वह मेरे बारे में सब कुछ जानती है. उस दिन वे जा रहे थे और सुबह आठ बजे हम नाश्ता कर रहे थे और मेरी पत्नी ने बेटियों के सामने ही टेबल पर रोना शुरू कर दिया.''

ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर अपनी पत्नी के साथ

उन्होंने कहा कि, "मैंने पूछा कि यह क्या हो रहा है, मैंने अपनी पत्नी को कभी रोते हुए नहीं देखा था. उसने कहा यहां जो हो रहा है वह मुझे पसंद नहीं है, आपके साथ जो हो रहा है वह मुझे पसंद नहीं, इसका हम पर जो असर हो रहा वह मुझे पसंद नहीं, लोगों का बर्ताव अच्छा नहीं था, लोग तुम्हारे और टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बारे में काफी कुछ कह रहे थे. यह मेरे लिए आंखे खोलने वाला लम्हा था, इससे मेरा परिवार प्रभावित हो रहा था."

लैंगर ने कहा, "यह मेरे लिए आंखे खोलने वाला लम्हा था, इससे मेरा परिवार प्रभावित हो रहा था.' भारत ने टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज दोनों 2-1 के समान अंतर से जीती थी. लैंगर का साथ ही मानना है कि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के टेस्ट भविष्य पर एक पत्रकार के साथ तनावपूर्ण बहस एक अन्य घटना है, जिससे उन्हें लगा कि काम का दबाव काफी अधिक है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details