दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले फिट होना चाहते है फिंच - फिंच

ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी20 टीम के कप्तान एरोन फिंच ने कहा है कि, मेरी मांसपेशियों में थोड़ा खिंचाव है. उम्मीद है इससे उबरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.'

finch

By

Published : Oct 21, 2019, 3:16 PM IST

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान एरोन फिंच मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं और उनकी कोशिश श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले फिट होने की है.

शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने फिटनेस हासिल करने के लिए शेफील्ड शील्ड श्रृंखला में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए मैदान में नहीं उतरने का फैसला किया.

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मुकाबला एडिलेड में रविवार को खेला जाएगा.

एरोन फिंच

फिंच ने मीडिया से कहा, "इसकी शुरुआत पीठ में हल्के दर्द से हुई और मेरी मांसपेशियों में थोड़ा खिंचाव है. उम्मीद है इससे उबरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. मैं पिछले एक सप्ताह से इससे जूझ रहा हूं.

एडिलेड के बाद मलिंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ब्रिसबेन और मेलबर्न का दौरा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details