दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं टीम से बाहर - ऑस्ट्रेलिया

चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलना तय नहीं है.

Khawaja, Stoinis

By

Published : Jul 7, 2019, 7:04 PM IST

बर्मिघम : दोनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में चोट लगी थी. इन दोनों खिलाड़ियों के कवर के रूप में मैथ्यू वेड और मिशेल मार्श को टीम से जोड़ लिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ख्वाजा और स्टोइनिस का रविवार को स्कैन होगा और फिर टीम प्रबंधन उनकी स्थिति पर निर्णय लेगा. बल्लेबाजी के दौरान ख्वाजा रिटायर हर्ट हो गए थे लेकिन फिर बाद में बल्लेबाजी करने आए और 18 रन के निजी स्कोर पर कगीसो रबाडा का शिकार हुए. मौजूदा चैम्पियन ने यह मैच 10 रनों से गंवाया. सेमीफाइनल में उसका सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा.
मैथ्यू वेड
ख्वाजा को मांसपेशियों में खिंचाव आया था और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. दूसरी ओर, स्टोइनिस मैच के दौरान पीठ की चोट से परेशान दिखे. ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ मैचों के बाद 14 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details