अबू धाबी: कप्तान एरोन फिंच के शानदार 90 रन और एडम जंपा (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीसरे वन-डे में 80 रनों से हरा पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बना ली है.
ऑस्ट्रेलिया के 266 रनों के जवाब में मेजबान पाकिस्तान 44.4 ओवर में 186 रनों ही बना पाई
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 266 रन बनाए. इस मैच में कंगारू कप्तान एरोन फिंच ने 136 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेली. फिंच ने पहले दो मैचों में भी 116 और नाबाद 153 रन बनाए थे.
फिंच के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए.
गौरतलब है कि शारजाह में खेले गए पहले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया है. इन दोनों मैच में फिंच ने शतक लगाया था.