ऑस्ट्रेलिया को 127 रना का पीछा करते हुए शुरुआती झटके लगे 10 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिर गए लेकिन उसके बाद मैक्सवैल और डार्सी शॉट ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के निंरतर विकेट गिरते रहे.
इससे पहले भारतीय टीम इस मैच में अच्छी शुरुआत के बाद ढह गई और सिर्फ 137 रन ही बना पाई. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन लोकेश राहुल (50) ने बनाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए कुलटर- नाईल ने तीन विकेट लिए.
राहुल के अलावा धोनी ने 35 रन बनाए. कप्तान कोहली ने 24 रन बनाए.
इससे पहले भारत के खिलाफ पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. जहां भारत की तरफ से मयंक मारकंडे को डेब्यू का मौका मिला है, वहीं मेहमान टीम में पीटर हैंड्सकॉम्ब अपना पहला टी-20 मुकाबला खेलेंगे.
भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली और प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा शिखर धवन, विजय शंकर और भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर, क्रमश: केएल राहुल, मयंक मारकंडे और उमेश यादव को मौका मिला है.