दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रनों से हराकर बरकरार रखी एशेज ट्रॉफी

अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मेजबान इंग्लैंड को 185 रनों से करारी शिकस्त देकर एशेज पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.

Australia beat England

By

Published : Sep 8, 2019, 11:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:39 PM IST

मैनचेस्टर : ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार एशेज सीरीज जीती थी और इस बार भी उसने अब 2-1 की बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद अब एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास ही बरकरार रहेगा. इंग्लैंड अब अगर पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच जीतता भी है तो वो केवल सीरीज 2-2 से बराबर ही कर सकती है, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया से एशेज नहीं छीन सकती है.

देखिए वीडियो


इंग्लैंड को मिला 383 रनों का लक्ष्य


ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी और फिर उसने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 301 रन पर ऑलआउट करके 196 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 186 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा.

आईसीसी का ट्वीट

मेजबान इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य के जवाब में 91.3 ओवरों में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 185 रनों से चौथा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया.


बटलर ने 34 रन बनाए


इंग्लैंड ने चायकाल के बाद छह विकेट पर 166 रन से आगे खेलना शुरू किया. मेजबान टीम ने बटलर के रूप में अपना सबसे किमती विकेट खो दिया. बटलर को जोश हैजलवुड ने बोल्ड किया. बटलर ने 111 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए. बटलर का विकेट 172 के स्कोर पर गिरा.

'स्मिथ कितना ही अच्छा कर लें, उन्हें हमेशा चीट ही कहा जाएगा'

बटलर के आउट होने के बाद मेजबान टीम ने 173 के स्कोर पर जोफरा आर्चर(1) के रूप में आठवां, 196 के स्कोर पर जैक लीच (12) के रूप में नौंवा और 197 के रूप में क्रैग ओवर्टन (21) के रूप में अपना 10वां विकेट खो दिया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्वीट


कप्तान जो रूट खाता खोले बिना हुए आउट


मेजबान इंग्लैंड के लिए उसकी दूसरी पारी में जोए डेनली ने सर्वाधिक 53 रन बनाए. उनके अलावा जेसन रॉय ने 31, जॉनी बेयरस्टो ने 25 और बेन स्टोक्स तथा जोफरा आर्चर ने एक-एक रनों का योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स और कप्तान जोए रूट खाता खोले बिना आउट हुए.


स्टीव स्मिथ को मिला मैन ऑफ द मैच


ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में चार, नाथन लॉयन ने और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि मिशेल स्टार्क और मार्नस लाबुशाने ने एक-एक विकेट लिए. मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

Last Updated : Sep 29, 2019, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details