दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आखिरी टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती भारतीय टीम, बताया ये कारण - भारतीय क्रिकेट टीम news

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम कड़े कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण चौथे टेस्ट मैच के लिए ब्रिस्बेन का दौरा नहीं करना चाहती है.

Indian Cricket team
Indian Cricket team

By

Published : Jan 3, 2021, 11:34 AM IST

सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाले चौथे टेस्ट मैच पर आशंकाओं के बादल छा गए है. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम कड़े कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण चौथे टेस्ट मैच के लिए ब्रिस्बेन का दौरा नहीं करना चाहती है. मेहमान टीम सिडनी में ही आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहती है.

इस दौरे के शुरुआत में भारतीय टीम ने एक बात साफ कर दी थी कि वहां पहुंचने के बाद 14 दिनों का क्वांरटीन पीरियड पूरा होने के बाद उनसे भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों जैसा सुलूक किया जाए और वे भी खुलकर कहीं आ-जा सकें.

वहीं अब आशंका है कि अगर वो ब्रिस्बेन जाते हैं तो फिर उन्हें केवल स्टेडियम से होटल और होटल से स्टेडियम जाने की ही इजाजत होगी. इसके अलावा वो कहीं और नहीं जा सकते हैं. यही वजह है कि इंडियन टीम ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती है.

भारतीय क्रिकेट टीम

एक मीडिया सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "अगर आप देखें तो सबसे पहले हम दुबई में 14 दिन क्वांरटीन में रहे. उसके बाद सिडनी पहुंचने पर भी 14 दिन का क्वांरटीन पीरियड बिताया. इसका मतलब ये हुआ कि हम लगभग एक महीने तक आइसोलेशन में रहे. अब हम नहीं चाहते हैं कि टूर की समाप्ति पर एक और बार हमें क्वांरटीन होना पड़े."

सूत्र ने आगे बताया कि वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और राज्य सरकार के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कर रहे हैं लेकिन एकदम से अलग-थलग भी नहीं होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम आखिरी दो टेस्ट मैच एक ही मैदान में खेलना पसंद करेगी.

ब्रिस्बेन टेस्ट

सूत्र ने आगे कहा, "अगर फिर से हमें होटल में क्वांरटीन होना है तो फिर हम ब्रिस्बेन जाना पसंद नहीं करेंगे. इससे अच्छा यही होगा कि हम किसी और शहर में दोनों टेस्ट मुकाबले एक ही मैदान पर खेलें और उसके बाद दौरा वापस करके घर लौट आएं."

बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का सीरीज मैच 7 जनवरी से सिडनी और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details