दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS VS PAK : पाकिस्तान पर लगातार दूसरी बार पारी की हार का खतरा मंडराया - ऑस्ट्रेलिया बानम पाकिस्तान

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में पाकिस्तान पारी से हार के करीब है. पाकिस्तान पहली पारी में 302 रनों पर आउट हो गई अब दूसरी पारी में भी उन्होंने 39 रनों पर 3 विकेट गवां दिए हैं.

CRICKET
CRICKET

By

Published : Dec 1, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 7:18 PM IST

एडिलेड :आठवें नंबर के बल्लेबाज यासिर शाह (113) के संघर्षपूर्ण शतकीय पारी के बावजूद पाकिस्तान की टीम एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लगातार दूसरी बार पारी की हार के कगार पर पहुंच गई है.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम यासिर के शतक के बावजूद अपनी पहली पारी में 302 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे मेजबान टीम के खिलाफ फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

बाबर आजम का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी

फॉलोऑन खेलते हुए भी पाकिस्तान की हालत बेहद खराब है और मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 39 रन तक तीन विकेट गंवा दिए हैं. पाकिस्तान अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 248 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है.

स्टंप्स के समय शान मसूद 55 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 और असद शफीक 17 गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर नाबाद लौटे. इमाम उल हक ने खाता खोले बिना आउट हुए जबकि कप्तान अजहर अली ने नौ और बाबर आजम ने आठ रनों का योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड को दो और मिशेल स्टार्क को अब तक एक सफलता मिली है.

इससे पहले, पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 96 रन से आगे खेलना शुरू किया. पाकिस्तानी बल्लेबाजी की धुरी बाबर आजम ने 43 और यासिर शाह चार रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया.

यासिर शाह

दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी करके पाकिस्तान को कुछ राहत दी. आजम के आउट होने के बाद यासिर ने मोहम्मद अब्बास (29) के साथ नौवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर पाकिस्तान को 300 के करीब पहुंचाया.

यासिर ने अपने करियर का पहला शतक लगाया. इस दौरान उन्होंने 213 गेंदों का सामना किया और 13 चौके लगाए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने छह विकेट लिए. उनके अलावा पैट कमिंस को तीन और जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला.

Last Updated : Dec 1, 2019, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details