दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लाबुशेन ने 14 मैचों में बनाए 1400 रन, स्मिथ को इस मामले में छोड़ा पीछे - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए नई रन मशीन बन चुके मार्नश लाबुशेन ने अपना 2019 का प्रदर्शन इस साल भी जारी रखा है. उन्होंने 2020 के पहले महीने में ही पहला दोहरा शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

AUS vs NZ , Marnus Labuschagne
AUS vs NZ

By

Published : Jan 4, 2020, 4:58 PM IST

हैदराबाद : 25 वर्षीय लाबुशेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 215 रनों की पारी खेली. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में लाबुशेन ने 363 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और 1 छक्का लगाया.

आईसीसी का ट्वीट

सबस्टिट्यूट के तौर पर उतरे थे लाबुशेन

एशेज सीरीज में कनकशन सबस्टिट्यूट के तौर पर स्मिथ की जगह बल्लेबाजी करने उतरे मार्नस लाबुशेन ने उस मैच में 59 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. जिसके बाद इस बल्लेबाज ने पीछे मुड़ कर नही देखा और साल 2019 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने.

1400 रन बना चुके हैं लाबुशेन

अपने करियर के शानदार फॉर्म में चल रहे लाबुशेन ने बल्लेबाजी औसत के मामले में स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट में सिर्फ 14वां मैच खेल रहे लाबुशेन ने 63.63 की औसत से 1400 रन बनाए हैं. जबकि स्मिथ का टेस्ट औसत 62.84 का है. स्मिथ ने 72 मैचों में 62.8 की औसत से 7164 रन बनाए हैं. स्मिथ के नाम कुल 26 शतक है.

मार्नश लाबुशेन

सिडनी टेस्ट : लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को किया मजबूत, न्यूजीलैंड की भी अच्छी शुरुआत

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की पांच पारियों में लाबुशेन 98.00 की औसत से 490 रन बना चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details