मेलबर्न : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका जो बर्न्स के रूप में लगा. वो पारी के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू का ट्वीट नील वैगनर ने वॉर्नर को कैच आउट कराया
बर्न्स अपना खाता भी नहीं खोल सके. जिसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नश लाबुशेन ने पारी को संभाला. वॉर्नर और लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई. नील वैगनर ने वॉर्नर को कैच आउट करवाया. डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाकर आउट हुए. मार्नश लाबुशेन 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
दसवें बल्लेबाज बने स्मिथ
मैथ्यू वेड 78 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ 192 गेंदों में 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेविस हेड 56 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस मैच में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के महान ग्रेग चैपल को रनों के मामले में पीछे कर दिया है. स्टीव स्मिथ अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दसवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनके टेस्ट में 7122 रन हो गए हैं. जबकि ग्रेग चैपल ने 7110 रन बनाए थे.
वहीं न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने एक, कॉलिन डी ग्रैंड होम ने दो और नील वैगनर को एक विकेट मिला.
न्यूजीलैंड - टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, नील वैगनर , ट्रेंट बोल्ट
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, जो बर्न्स, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान & विकेटकीपर), जेम्स पैटिनसन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन