कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में रविंद्र जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके 'कन्कशन' (सिर पर चोट लगना) विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल उतरे.
जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से चोट लगी. वह विकेट के बीच दौड़ते हुए दर्द से कराहते दिखे.
बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया, "पहले टी-20 मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में गेंद जडेजा के हेलमेट पर लगी थी. चहल मैच की दूसरी पारी में कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर उनका स्थान लेंगे. जडेजा इस समय मेडिकल टीम की देखरेख में हैं."