दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युवा भारतीय टीम ने कर दिखाया, ये जीत भारतीय क्रिकेट का जादुई पल : गावस्कर - विराट कोहली

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज पर मिली जीत को 'भारतीय क्रिकेट का जादुई पल' करार देते हुए कहा कि युवा भारतीय टीम ने ये कर दिखाया.

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

By

Published : Jan 19, 2021, 7:01 PM IST

ब्रिसबेन: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया को गाबा मैदान पर 32 साल के बाद कोई हार मिली है.

भारतीय टीम के खिलाड़ी

गावस्कर ने एक चैनल से बातचीत में कहा, ''ये जादू है. भारतीय क्रिकेट का जादुई पल. भारतीय टीम ड्रॉ के लिए नहीं बल्कि जीत के लिये खेली. युवा भारतीय टीम ने ये कर दिखाया.''

उन्होंने पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा, ''सुबह शुभमन गिल की शानदार पारी से इसका आगाज हुआ. इसके बाद अनुभवी चेतेश्वर पुजारा ने बीच के सत्र में ऑस्ट्रेलिया को हावी नहीं होने दिया. इसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबजी क्रम में ऊपर आये और नाबाद पारी खेली.''

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने की पूरी हकदार थी : पेन

उन्होंने कहा, ''रहाणे ने यहां तीन में से दो टेस्ट जीते हैं. यहां आने से पहले भारत की दो बार कप्तानी की और दोनों टेस्ट जीते. नटराजन ने शानदार पदार्पण किया. क्या शानदार दौरा और बेहतरीन जीत रही.'' गावस्कर ने कहा कि चौथे टेस्ट में युवाओं के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details