हैदराबाद: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम में कई बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर, विल पुलस्कोवी और सीन एबॉट को टीम में शामिल किया है.
भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिये डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है लबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को बाहर कर दिया गया है. बर्न्स चार पारियों में महज एक अर्धशतक बना सके हैं. एडिलेड में उन्होंने आठ और नाबाद 51 रन बनाये थे जबकि मेलबर्न में वह 0 और 4 पर आउट हो गए थे.
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को बताया था कि डेविड वॉर्नर अब नेट्स में अच्छे से बल्लेबाजी तो कर रहे हैं, लेकिन वो दौड़ने में पूरी तरह से सहज नहीं हैं. वॉर्नर को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में ग्रोइन में चोट लग गई थी.
ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वें टेस्ट मैच का गवाह बना और भारत ने अपने चार अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद अजिंक्य रहाणे की प्रेरणादायी कप्तानी में 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए इसे याददार बना दिया है.