दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS vs IND : भारत के लिए 250 वनडे खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बने कोहली - विराट कोहली news

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे वनडे में विराट कोहली ने एक खास सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है. वे भारत के लिए 250 वनडे मैच खेलने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Nov 29, 2020, 5:35 PM IST

सिडनी : विराट कोहली रविवार को भारत के लिए 250 वनडे मैच खेलने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे वनडे में इस सूची में अपना नाम दर्ज करवाया.

32 साल के कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था. उन्होंने 86 टेस्ट और 82 टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. कोहली ने सभी प्रारूपों में 21,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले हैं.

विराट कोहली

उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (301), अनिल कुंबले (269) के नाम हैं.

सचिन विश्व स्तर पर भी सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम है जिन्होंने 448 वनडे खेले हैं.

सनथ जयसूर्या ने 445, कुमार संगकारा ने 404, शाहिद अफरीदी ने 398, इंजमाम उल हक ने 378 और रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे मैच खेले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details