नई दिल्ली :नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को फिटनेस टेस्ट में पास बताया है. वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए उनका फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी था.
कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन नियमों के चलते वह हालांकि पहले दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे लेकिन आखिरी दो टेस्ट में वह टीम का हिस्सा बन सकते है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर एक न्यूज एजेंसी से कहा, "रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे."
रोहित का फिटनेस टेस्ट एनसीए के निदेशक राहुल द्रविड़ की देखरेख में हुआ. द्रविड को उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
उम्मीद की जा रही है कि रोहित अगले दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगें. वह सिडनी (पिछले 7 से 11 जनवरी) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से 19 जनवरी) में होने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिए अभ्यास करने से पहले 14 दिनों तक वहां क्वारंटीन में रहेंगे.
रोहित 19 नवंबर को एनसीए पहुंचे थे. पिछले 20 दिन से वे बेंगलुरु में एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम रहे थे.
बता दे कि आईपीएल में हैम्स्ट्रिंग चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं हुआ था और पूरी तरह से फिट नहीं हो पाने के बाद रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से पिछले महीने बाहर कर दिया गया था जिसके बाद वह एनसीए चले गए थे.
इससे पहले, बीसीसीआई ने रोहित के टीम से बाहर रहने के बाद उठ रहे सवालों पर एक बयान जारी किया था. बीसीसीआई ने तब कहा था कि मेडिकल टीम उनकी फिटनेस की निगरानी कर रही है.
बीसीसीआई ने 9 नवंबर को जारी बयान में कहा था, 'मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस की निगरानी कर रही है. अखिल भारतीय सीनियर सिलेक्शन कमिटी को इसके बाद जानकारी देगी. शर्मा से चर्चा के बाद ही उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज से आराम देने का फैसला लिया गया है. उन्हें बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.'