मेलबर्न :कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक के दम पर भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 277 रन बना लिए है. बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया.
इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त बना ली है. 1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बढ़त ली हो.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे 200 गेंदों में 12 चौके की मदद से 104 रन बनाकर नाबाद लौटे है. दूसरी छोड़े से रवींद्र जडेजा उसका साथ बखूबी निभा रहे हैं. जडेजा 40 रन पर खेल रहे है. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
रहाणे ने पहले हनुमा विहारी के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े और उसके बाद पांचवें विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ 57 रनों साझेदारी की. विहारी ने 66 गेंदों ने 21 रन बनाए जबकि पंत ने 40 गेंदों में 29 रन बनाए.