कैनबरा:रविंद्र जडेजा की 44 रन की आक्रामक नाबाद पारी के बाद उनके सिर में चोट लगने से विकल्प के तौर पर आए युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले टी20 क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को 11 रन से हरा दिया.
जिसके बाद 'कनकशन' विकल्प के तौर पर आए स्पिनर चहल ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए फिर उनको 'मैन आफ द मैच' चुना गया.
बता दें कि कनकशन सबस्टिट्यूट के तौर पर मैच का हिस्सा होने के बाद मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले चहल पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
मेजबान टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन ही बना सकी.
आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने भारत को नियमों के तहत जडेजा की जगह चहल को उतारने की अनुमति दी हालांकि मेजबान कोच जस्टिन लैंगर नाराज नजर आ रहे थे. चहल ने फार्म में चल रहे मेजबान कप्तान एरॉन फिंच (35) और स्टीव स्मिथ (12) के विकेट पहले दो ओवरों में ही चटका दिए.
हैमस्ट्रिंग खिंचाव के बावजूद डटकर बल्लेबाजी करने वाले जडेजा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाए. उन्होंने आखिरी दो ओवर में जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क को नसीहत देते हुए 34 रन निकाले.